नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 12.27 अंक यानी 0.020 फीसदी की गिरावट के साथ 61,223.03 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 2.05 अंक यानी 0.01 फीसदी टूटकर 18,255.75 के स्तर पर बंद हुआ।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में 2.66 फीसदी की गिरावट के साथ एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा नुकसान में रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचयूएल, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी तथा भारती एयरटेल भी मुख्य रूप से नुकसान में रहे। दूसरी ओर फायदे में रहने वाले शेयरों में टीसीएस, इंफोसिस, एलएंडटी, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक मुख्य रूप से शामिल है।
उल्लेखनीय है कि एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में बिकवाली दबाव रहा। एक दिन पहले लगातार चौथे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 85 अंक उछलकर 61,235 के स्तर पर, जबकि एनएसई का निफ्टी 45 अंकों की बढ़त के साथ 18,258 के स्तर पर बंद हुआ था।