इंदौर, 14 जनवरी (हि.स.)। इंदौर को शुक्रवार को फिर एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। यह उपलब्धि इंदौर में आरक्षकों की ट्रेनिंग के लिये संचालित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर को प्राप्त हुई है। गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज इंदौर को आरक्षकों की सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग के लिये देश में अव्वल स्थान मिला है। इस कॉलेज को बेस्ट पुलिस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के रूप में यूनियन होम मिनिस्ट्री ट्रॉफी प्राप्त होगी।
कॉलेज के प्रमुख निमिश अग्रवाल (आईपीएस) ने बताया कि इस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट को देश के लगभग सौ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में से इस वर्ष के लिये चुना गया है। उन्होंने बताया कि इस कॉलेज द्वारा आरक्षकों की ट्रेनिंग संचालित की जाती है। नव आरक्षकों को सायबर क्राइम, फिजिकल, मनोवैज्ञानिक, सामुदायिक पुलिसिंग, मानव अधिकार, यातायात सुधार आदि के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षित किया जाता है। इन्हें नयी चुनौतियों से निपटने के संबंध में भी विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाता है। बीते एक वर्ष में इस कॉलेज में लगभग 1250 आरक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। हाल ही में राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में इस कॉलेज के नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था।