हिमाचल: एक दिन में कोरोना के 1975 मामले, शिमला में कोरोना विस्फोट

शिमला, 14 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना बेकाबू होने लगा है। प्रदेश में कोरोना जिस रफतार से बढ़ रहा है, अब आंकड़े डराने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंच गया है। शिमला जिले में भयंकर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां एक दिन में 584 नए केस मिले है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के कोविड बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1975 नए मामले सामने आए हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9,529 हो गई है। जनवरी माह में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को लगभग आठ माह बाद एक दिन में सबसे अधिक केस मिले हैं। इसके अलावा सोलन जिला में 35 वर्षीय मरीज की मौत भी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में लाहौल-स्पीति को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है। बिलासपुर में 71, चंबा में 83, कांगड़ा में 220, किन्नौर में 22, कुल्लू में 45, मंडी में 143, शिमला में 584, सिरमौर में 169, सोलन में 387 और उना में 210 पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इस दौरान 558 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों में कांगड़ा पहले स्थान पर है, जहां 1982 सक्रिय मामले हैं। सोलन में यह आंकड़ा 1464, शिमला में 1400, हमीरपुर में 921, उना में 892, सिरमौर में 828, मंडी में 787, बिलासपुर में 445, कुल्लू में 399, चंबा में 259, किन्नौर में 134 और लाहौल-स्पीति में 18 है।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कितनी भयावह होती जा रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में बीते दो हफ्तों में 9 हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। बीते 31 दिसम्बर को कोरोना के सक्रिय मरीज 500 से कम थे, जो अब 9500 पार हो गए हैं। यही वजह है कि राज्य सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *