देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में शुक्रवार को बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में 3200 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच गया है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपने बुलेटिन में बताया कि आज 24,674 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रदेश भर में आज 27,740 की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। प्रदेश में आज 3200 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं।
सबसे ज्यादा देहरादून में 1030, हरिद्वार में 543, नैनीताल में 494, यूएस नगर में 429 , अल्मोड़ा में 165, बागेश्वर में 38, चमोली में 40, चम्पावत में 46, पौड़ी में 131, पिथौरागढ़ में 58, रुद्रप्रयाग में 52, टिहरी में 112 और उत्तरकाशी में 62 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान राज्य में 676 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 12,349 हो गई है।
प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 63 हजार 424 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 3 लाख 36 हजार 353 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से 03 मरीज की मौत हुई है। राज्य में अबतक कुल 7438 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमण की दर 11.48 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 92.55 प्रतिशत है।
शुक्रवार को कोरोना से बचने के लिए बूस्टर डोज (प्रीकॉशन डोज) कुल 8 हजार 851 लोग को डोज लगाया गया है। राज्य में पांच दिन में 70,142 लोगों को बूस्टर डोज दिया गया है। किशोरों का टीकाकरण के तहत राज्य में 11 दिन में 3,41838 किशोरों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया है। राज्य में कुल 1212 केन्द्रों पर कुल 33 हजार 596 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।