नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार है। मिश्रित वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार हल्की सुस्ती के बावजूद इसमें तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100.39 अंक यानी 0.16 फीसदी उछलकर 61,250.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 7.80 यानी 0.04 फीसदी बढ़त के साथ 18,220.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में गिरावट है, जबकि 14 शेयरों में बढ़त है। गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा है। वहीं, बढ़त वाले स्टॉक में पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंफोसिस, सन फार्मा, टीसीएस और मारुति के साथ एनटीपीसी प्रमुख है। इसी तरह निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर बढ़त में हैं, जबकि 18 शेयरों गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 533 अंक यानी 0.88 फीसदी बढ़कर 61,150 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 156 अंक यानी 0.87 फीसदी उछलकर 18,212 के स्तर पर पर बंद हुआ था।