असमः कोरोना के 3274 नये मरीज, चार संक्रमितों की मौत

24 घंटे में 731 लोगों ने दी कोरोना को मात

गुवाहाटी, 13 जनवरी (हि.स.)। असम में भी तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। जिसके चलते सरकार ने कई तरह की सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का आह्वान किया गया है। राज्य के सबसे बड़े उत्सव भोगाली बिहू के मद्देनजर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का राज्यवासियों से आह्वान किया गया है। सबसे अधिक नये कोरोना मरीज प्रतिदिन कामरूप (मेट्रो) जिला में सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,274 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 1,138, कछार में 287, जोरहाट में 172 और कामरूप (ग्रामीण) में 172 नये मरीज सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 35 हजार 50 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 15 हजार 722 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 731 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 96.96 प्रतिशत दर्ज हुई है। राज्य में पॉजिटिविटी दर 06.56 पहुंच गयी है।

इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 11,792 हो गयी है। राज्य में अब तक छह हजार 189 मरीजों की मौत हुई है। राज्य पिछले 24 घंटों के दौरान चार मरीजों की मौत हुई है। जिसमें डिब्रूगढ़ में दो, कछार में एक और शोणितपुर जिला में एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 70 लाख 43 हजार 185 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 49,915 लोगों की जांच की गयी। राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर नयी एसओपी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *