शेयर बाजार में शानदार तेजी जारी, सेंसेक्स 601 अंक तक उछला

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी शानदार मजबूती का रुख बना रहा। मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से हो रही चौतरफा खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज जोरदार छलांग लगाई। इस सप्ताह के लगातार तीनों कारोबारी दिन में आई जबरदस्त मजबूती के कारण सेंसेक्स में इस सप्ताह अभी तक 1,405.39 अंक की और निफ्टी में 399.65 अंक की तेजी आ चुकी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 397.48 अंक की मजबूती के साथ 61,014.37 अंक के स्तर पर खुला। दो दिन पहले सोमवार को ही सेंसेक्स में 60 हजार अंक का आंकड़ा पार किया था और आज इसने 61 हजार का आंकड़ा पार करके कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया। जिसके कारण पहले 20 मिनट में ही सेंसेक्स गिरकर 60,850.93 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन उसके बाद हुई जोरदार लिवाली ने सेंसेक्स को दोबारा गति दे दी।

लिवाली के इस सपोर्ट से आधे घंटे का कारोबार पूरा होने तक सेंसेक्स 466.80 अंक की उछाल के साथ 61,083.69 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स इस लेवल से थोड़ा नीचे गिर गया। लेकिन ये गिरावट भी अस्थाई रही। क्योंकि शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई। जिसके कारण सेंसेक्स दोपहर 12 बजे के थोड़ी देर पहले ही उछलकर 61,185.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद बाजार में मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे तक एक बार फिर सेंसेक्स गिरकर 61,002.30 अंक तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने 3 बजे के करीब सेंसेक्स को 601.30 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 61,218.19 अंक तक पहुंचा दिया। कारोबार के आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स इस ऊंचाई पर कायम नहीं रह सका और मामूली तौर पर फिसल कर 533.15 अंक की मजबूती के साथ 61,150.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 114.65 अंक की मजबूती के साथ 18,170.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली के दबाव की वजह से निफ्टी में भी गिरावट आई और ये सूचकांक फिसलकर 18,128.80 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि इसके बाद बाजार में खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। खरीदारी के इस सपोर्ट से निफ्टी थोड़ी ही देर में 131.60 अंक की मजबूती के साथ 18,187.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

इसके बाद बाजार में हुई बिकवाली के कारण एक बार निफ्टी में गिरावट जरूर आई, लेकिन पहले घंटे का कारोबार होने के बाद बाजार में शुरू हुई चौतरफा खरीदारी के कारण निफ्टी भी कुलांचे भरते हुए अगले 1 घंटे में ही 156.40 अंक की छलांग लगाकर 18,212.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के कारण हुई बिकवाली ने निफ्टी को भी गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके कारण दोपहर 2 बजे तक ये सूचकांक गिरकर 18,169.10 अंक के स्तर तक आ गया।

लेकिन इसके बाद हुई आखिरी दौर की खरीदारी ने निफ्टी को भी जोरदार तेजी दी। चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से बाजार बंद होने के थोड़ी देर पहले ही निफ्टी 172.20 अंक की मजबूती के साथ 18,227.95 अंत तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी लम्हों में दिन के सौदों के निपटारे के कारण ये सूचकांक टॉप लेवल से थोड़ा नीचे आकर 156.60 अंक की मजबूती के साथ 18,212.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 6 शेयरों में गिरावट आई और ये नुकसान का सामना करते हुए लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए, जबकि बिकवाली के दबाव में 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

आज दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 1.83 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। इन कंपनियों का मार्केट कैप मंगलवार के 275.27 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 277.10 लाख करोड़ रुपये हो गया।

दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.65 प्रतिशत, भारती एयरटेल 3.80 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.67 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.57 प्रतिशत और ओएनजीसी 2.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। टाइटन कंपनी 1.52 प्रतिशत, टीसीएस 1.43 प्रतिशत, श्री सीमेंट्स 1.19 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.15 प्रतिशत और सिप्ला 1.06 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की सूची में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *