नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर में मंगलवार को 21 फीसदी तक टूट गए। कर्ज के बोझ तले दबी कंपनी ने अपनी करीब 16 हजार करोड़ रुपये की ब्याज देनदारी को इक्विटी में बदलने का ऐलान किया है। इन खबरों के बाद कंपनी के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल कंपनी को यह बकाया सरकार को चुकाना है।
मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 20.54 फीसदी के नुकसान से 11.80 रुपये पर आ गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 22.55 फीसदी टूटकर 11.50 रुपये पर आ गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कंपनी का शेयर 20.87 फीसदी के नुकसान के साथ 11.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर में गिरावट के बीच बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 8,764.24 करोड़ रुपये घटकर 33,907.76 करोड़ रुपये रुपये रह गया।
उल्लेखनीय है कि देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की करीब एक तिहाई शेयर केंद्र सरकार अपने पास रखेगी। कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया गया है कि सरकार कंपनी की लगभग 36 फीसदी हिस्सेदारी अपने पास रखेगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसके बोर्ड ने कंपनी के कर्जों को इक्विटी में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।