नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के एक मोहल्ला क्लीनिक में डेक्सट्रोमेथोर्फन सीरप देने से एक बच्ची के गंभीर रूप से बीमार होने की घटना सामने आई है। इसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार से कहा कि वह जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
दिल्ली सरकार को भेजे पत्र में आयोग ने कहा है कि इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट भी आयोग को पांच दिनों के अंदर भेजें।
दिल्ली सरकार को लिखे पत्र में एनसीपीसीआर ने इसे मेडिकल नेगलिजेंस का मामला बताते हुए संबंधित मोहल्ला क्लीनिक के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। एनसीपीसीआर ने एक खबर का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली के एक मोहल्ला क्लीनिक में डेक्सट्रोमेथोर्फन सीरप दिए जाने के बाद बच्ची गंभीर रूप से बीमार पड़ गई। कुछ दिनों पहले यही सीरप देने से 16 बच्चे बीमार हुए थे और उस समय भी दिल्ली सरकार से कार्रवाई के लिए कहा था। इस संदर्भ में भी कोई कार्रवाई रिपोर्ट अभी तक नहीं भेजी गई है।