रायपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चार नए मरीज मिले हैं। चारों रायपुर के रहने वाले हैं। इनमें से दो लोग दुबई से लौटे हैं। सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था। वहां से इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है।
छत्तीसगढ़ के एपिडेमिक कंट्रोल विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा है कि इन चार मरीजों में दो की ही ट्रैवल हिस्ट्री है। दोनों दुबई से लौटे हैं। इससे पहले 5 जनवरी को बिलासपुर में 52 वर्षीय कारोबारी को ओमिक्रोन होने की पुष्टि हुई थी। यह छत्तीसगढ़ का पहला मामला था। यह कारोबारी दिसम्बर के पहले हफ्ते में यूएई से लौटा था। अब वह स्वस्थ है।