नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। नए साल में निर्यात के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश के वस्तुओं का निर्यात 01 से 07 जनवरी के दौरान 33.16 फीसदी बढ़कर 7.63 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों में यह जानकारी दी है।
आंकड़ों के मुताबिक इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम और रत्न एवं आभूषण सहित विभिन्न क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से निर्यात में इजाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में निर्यात 5.73 अरब डॉलर रहा था। वहीं, जनवरी के पहले हफ्ते में आयात भी 33 फीसदी बढ़कर 11.60 अरब डॉलर पर पहुंच गया। एक साल पहले समान अवधि में यह 8.72 अरब डॉलर रहा था।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यदि पेट्रोलियम को हटा दिया जाए, तो पहले हफ्ते में आयात में 29.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भरोसा जताया है कि वृद्धि की इस मजबूत दर से वित्त वर्ष 2021-22 में 400 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि दिसंबर, 2021 में देश की वस्तुओं का निर्यात सालाना आधार पर 37 फीसदी बढ़कर 37.29 अरब डॉलर रहा था।