उत्तराखंड में भी बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 2127 नए मामले दर्ज, एक की मौत

-सक्रिय मरीज की संख्या साढ़े छह हजार पार

-18 हजार से अधिक को प्रिकाशन डोज

देहरादून, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड में भी कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 में 2,127 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या साढ़े छह हजार के पार पहुंच गई है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अपने बुलेटिन में बताया कि आज 19,788 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। प्रदेशभर में आज 25,371 की जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 2,127 कुल कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान राज्य में 416 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6,603 पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा देहरादून में 991, हरिद्वार में 259, नैनीताल में 451, यूएस नगर में 189,अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में चार, चमोली में 25, चम्पावत में 26, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में 30, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 189 और उत्तरकाशी में 13 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के तीन लाख 54 हजार 304 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 3 लाख 33 हजार 365 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राज्य में कोरोना से एक मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना से 7430 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण की दर 9.79 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94.09 प्रतिशत है।

18 हजार से अधिक को प्रिकाशन डोज

कोरोना वैक्सीन के बाद अब फिर कोरोना से बचने के लिए बूस्टर डोज (प्रीकॉशन डोज) लगाया जा रहा है। राज्य में दो दिन में 29,784 लोगों को बूस्टर डोज दी गई है। मंगलवार को 18 हजार 165 लोग को प्रिकाशन डोज लगाई गई है। किशोरों का टीकाकरण के तहत राज्य में आठ दिन में 3,21,668 किशोरों को कोरोनारोधी टीका लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *