नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के लोगों के साथ-साथ डॉक्टर, तिहाड़ जेल की तीनों जेलों के कैदी व स्टाफ, पुलिसकर्मी के बाद अब केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों को कोरोना अपनी चपेट में ले रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कुल 92461 जवान कोरोना से संक्रमित हुए। वहीं बीते 24 घंटे की बात करे तो 821 जवान कोरोना की चपेट में आये।
इसी क्रम में 88469 जवान कोरोना से ठीक हुए। जबकि शुरूआत के कोरोना के चरण से अब तक 348 जवान अपनी जान गंवा चुके है। वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी की माने तो वर्तमान में सोमवार तक 3644 मामले सक्रिय है। वहीं आंकड़ो को देखे तो सबसे ज्यादा पिछले 24 घंटे में 262 सीआईएसएफ कर्मी कोरोना की चपेट में आये है।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कुछ आंकड़े
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कुल संक्रमित कर्मी की संख्या 27,007 है। पिछले 24 घंटे की बात करे तो 257 कर्मी संक्रमित है। शुरूआत से लेकर सोमवार की बात करे तो कुल 25944 जवान ठीक हुए। जबकि शुरू के चरण से सोमवार तक 132 जवानों ने अपनी जान गंवाई। वर्तमान में 931 सक्रिय मामले है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 25,198 मामले संक्रमित के है।
जबकि बीते 24 घंटे में 116 जवान कोरोना से संक्रमित हुए। शुरू के चरण से सोमवार तक 24,489 जवान ठीक हुए। वहीं 90 जवानों की मौत हुई। वर्तमान में 619 मामले में सक्रिय है। वहीं भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की बात करे तो 6,253 मामले सामने आये। बात करे पिछले 24 घंटे की तो करीब 101 जवान कोरोना की चपेट में आये। जबकि 5987 जवान ठीक हो चुके है और 17 जवानों की मौत हुई है। वर्तमान में 249 मामले सक्रिय है। इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की बात करे तो कुल संक्रमित कर्मी की संख्या 10,135 है। पिछले 24 घंटे में 79 संक्रमित मामले सामने आये।
शुरूआत से लेकर सोमवार तक 9,661 जवानों ने कोरोना को मात दी है। जबकि 23 जवानों की मौत हुई है। वर्तमान में 451 मामले सक्रिय है। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में 22,334 मामले में संक्रमित के है। पिछले 24 घंटे में 262 मामले सामने आये। जबकि 20,944 जवान ठीक हो चुके है। इस दौरान सीआईएसएफ ने अपने 83 जवानों खोया। वर्तमान की बात करे तो 1,307 मामले में सक्रिय है। अब राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की बात करे तो 966 कुल संक्रमित मामले है।
पिछले 24 घंटे में तीन मामले सामने आये। एनडीआरएफ के 907 जवान ठीक हो चुके है, जबकि दो एनडीआरएफ कर्मियों की मौत हुई है। वर्तमान में 57 मामले सक्रिय है। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में 568 मामले संक्रमित के है। पिछले 24 घंटे में तीन मामले सामने आये, जबकि 537 जवान ठीक हो चुके है। एनएसजी में कोरोना से अब तक एक जवान की मौत हुई है। वहीं वर्तमान में 30 मामले में सक्रिय है।