मुंबई, 11 जनवरी (हि. स.)। मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल के 30 कैदी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को जेल में ही अलग जगह एकांतवास में रखा गया है। जेल में सेनिटाइजेशन किया गया है और अन्य कैदियों की भी कोरोना जांच की जा रही है।
मुंबई सहित राज्यभर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आर्थर रोड जेल में भी कैदियों की कोरोना जांच की गई थी। इनमें से मंगलवार को 30 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार दोपहर, पिछले 24 घंटों में 298 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें 51 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। अब तक कोरोना की वजह से 125 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। इसे देखते हुए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने 55 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस वालों को वर्क फ्राम होम का आदेश जारी किया है।