नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में यहां कोरोना से 21,259 लोग संक्रमित हुए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हो गई। यहां कोरोना संक्रमण दर 25.65 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि इसी अवधि में 12,161 लोग पूर्णरूप से स्वस्थ भी हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि राजधानी में सोमवार को कोरोना के 19,166 नये मामले सामने आए थे, जिसमें से 17 लोगों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 25 फीसदी था।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। इससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मंगलवार को राजधानी में निजी कार्यालयों को बंद करने का दिशानिर्देश जारी किया है। डीडीएमए ने रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का निर्णय लिया है लेकिन इन्हें टेकअवे की अनुमति दी गई है।