उत्तराखंड : सीमावर्ती नीति और माणा घाटियों की सड़क बर्फ से पटी

जोशीमठ, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में बीते दिनों से हो रही जबरदस्त बर्फबारी के बाद नीति और माणा घाटियों की सड़क भी बर्फ से पट गई है।

रविवार को दोपहर होते-होते बर्फबारी का सिलसिला थमा तो बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने भी माणा और नीति घाटी की सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया। बीआरओ के डोजर जेसीबी मशीनें बर्फ हटाकर सड़क आवाजाही के लिए तैयार करने में जुट गई है।

बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार उनका प्रयास है कि नीति-माणां घाटियों की यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए बीआरओ के जवान बर्फबारी थमते ही सड़क से बर्फ हटाने के काम जुट जाते हैं।

नीति घाटी में यदि सड़क यातायात के लिए दरुस्त रहे तो छोटे अमरनाथ के नाम से प्रसिद्ध टिम्मरसैंण महादेव के दर्शनों को भी लोग पहुंच सकते हैं। इन दिनों टिम्मरसैंण महादेव बर्फ के शिवलिंग में तब्दील हो गए हैं और गुफा का नजारा भी बेहद रमणीक और दर्शनीय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *