Udaipur’s Tushar becomes champion in body building

उदयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर के बाॅडी बिल्डर तुषार कसोदणिया ने जयपुर में आयोजन द्वितीय मिस्टर राजस्थान लाॅयन 2021-2022 चैम्पियनशिप में ऑल ओवर राजस्थान चैम्पियनशिप हासिल कर नाम कमाया है।

इंडिया बाॅडी बिल्डिंग फैडरेशन मुम्बई, राजस्थान लाॅयन बाॅडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन (चैम्पियनशिप) के तत्वावधान में जयपुर मानसरोवर स्थित सूर्या गार्डन में 9 जनवरी को हुई इस प्रतिस्पर्धा में तुषार ने सीनियर व जूनियर वर्ग क्लासिक मैन्स फिजिक सीबीबी वैट केटेगिरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिस्पर्धा के समापन पर मुख्य अतिथि मिस्टर इंडिया खिताप प्राप्त इमरान, आईबीबीएफ के नेशनल जज महेश शर्मा, जयपुर इकाई के अध्यक्ष शुभम शर्मा ने उन्हें खिताब से नवाजा।