सोनीपत : भोलादास अखाड़ा के पहलवान सचिन ने जीता पुरखास का दंगल

सोनीपत,10 जनवरी (हि.स.)। श्रीश्री 1008 संत गुरु प्रकाश पुरीजी महाराज कुश्ती अखाड़ा पुरखास सोनीपत में स्वर्गीय बिजेंद्र पहलवान की पांचवी बरसी पर तीसरा वार्षिक दो दिवसीय इनामी दंगल में पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के पहलवानों ने शानदार कुश्ती का प्रदर्शन किया। 85 किलोग्राम भारवर्ग में भोलादास अखाड़ा के पहलवान सचिन ने दंगल जीता।

खेल के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राजेश पहलवान, आनंद पहलवान, अशोक फोगाट व नवीन दिल्ली वालों ने विजेता पहलवानों को आशीर्वाद दिया। इस प्रतियोगिता में तीन राज्यों के लगभग पांच सौ पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत की। महिला व पुरुष कुश्ती के मुकाबलों में फाइनल कुश्ती का शुभारंभ भारत के सबसे कम उम्र के अर्जुन अवॉर्डी रमेश पहलवान व आनंद पहलवान ने पहलवानों के हाथ मिलवाये।

यह रहे विजेता पहलवान

आज 30 किलोग्राम भारवर्ग में मोहित कैथल, 36 किलोग्राम भारवर्ग में शिवम चुलकाना, 42 किलोग्राम भारवर्ग में तेजस नफे अखाड़ा, 48 किलोग्राम भारवर्ग में आर्यन मिर्चपुर, 55 किलोग्राम भारवर्ग में सुमित भोलादास अखाड़ा, 63 किलो ग्रामभार वर्ग में नितिन, भोलादास अखाड़ा, 71 किलोग्राम भारवर्ग में सुशील पुरखास विजेता रहे।

महिला पहलवानों में विजेता

इसके अलावा महिला कुश्ती में 48 किलोग्राम भारवर्ग में नितु कासन्डी, 57 किलोग्राम भारवर्ग में नेहा पट्टी कल्याणा, वशिष्ठ अतिथि हर्ष छिक्कारा रहे।

दंगल आयोतन में आयोजक समिति में प्रधान शीशपाल पहलवान, रोहतास पहलवान, पुरखास धीरान के सरपंच यशपाल बाबा, विकास, जगबीर, साहिब, आशीष ने दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *