नई दिल्ली,10 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका की सराहना करते हुये कहा कि सोमवार से कोरोना वायरस से सुरक्षा का प्रीकॉशन टीका इन्हें लगना शुरू हो गया है। टीकाकरण अभियान को गति देने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट कर कहा, “आज से देश भर में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षा का प्रीकॉशन टीका लगना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में चल रहे टीकाकरण अभियान को गति देने में इनकी अहम भूमिका रही है।” उन्होंने सभी से टीका लगाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही 60 वर्ष की उम्र से अधिक के नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिये टीके की बूस्टर डोज आज से लगनी शुरू हो गयी है।