गोवा, 10 जनवरी (हि.स.)। केरला ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 का टेबल लीडर बन गया है। एल्वारो वाजकुएज के गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स एफसी ने कड़े मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हरा दिया। चौथी जीत के साथ केरला के अपराजित रहने का सिलसिला नौ मैचों का हो गया है और बेहतर गोल औसत के आधार पर वो मुंबई सिटी एफसी से आगे निकलकर शीर्ष पर पहुंच गई है। केरला और मुंबई के दस मैचों में बराबर 17 अंक हैं।
वहीं, अपनी दूसरी हार के साथ ही हैदराबाद का लगातार आठ मुकाबलों से नहीं हारने का सिलसिला समाप्त हो गया। कोच मैनोलो मार्क्यूएज की टीम दस मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे से तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। निजाम्स ने चार जीते हैं व चार ड्रा खेले हैं।
रविवार रात वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में इस रोमांच मुकाबले में बेतरीन फुटबॉल खेली गई। पहले हाफ में भी तेज गति की फुटबाल खेली गई और दोनों ही टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया। मैच का एकमात्र गोल 42वें मिनट में एल्वारो वाजकुएज के करारे लेफ्ट फुटर शॉट से हुआ और केरला ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त मिल गई और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।