न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट में लगी आग, 19 लोगों की मौत

मृतकों में नौ किशोर और बच्चे भी, तीन दशक की सबसे भीषण आग

न्यूयॉर्क, 10 जनवरी (हि.स.)। न्यूयॉर्क शहर के अपार्टमेंट में रविवार की सर्द सुबह खराब स्पेस हीटर में आग लगने से नौ बच्चों सहित 19 लोगों की झुलसने मौत हो गई। न्यूयॉर्क शहर के तीन दशकों के इतिहास में इसे सबसे भीषण आग कहा जा रहा है।

अपार्टमेंट में फंसे लोगों ने हवा के लिए खिड़कियां तोड़ दीं और निचले तल से धुआं आने के कारण दरवाजों पर गीली तौलिया लपेट दी। फायर कमिश्नर डैनियल निग्रो ने बताया कि राहतकर्मियों ने पीड़ितों को जमीन पर पड़ा पाया। इनमें से कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कइयों को दिल का दौरा पड़ा।

निग्रो ने बताया कि 13 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। सभी की हालत गंभीर है। मेयर एरीक एडम्स ने राहतकर्मियों की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एडम्स के सलाहकार स्टीफान रिंजल के मुताबिक मृतकों में 16 साल और उससे कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। कई लोग मूल रूप से पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र गाम्बिया के थे।

अपार्टमेंट में रहने वालीं सैंड्रा क्लेटन ने धुआं भरने के बाद वह किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहीं। लोग बाहर निकलो, बाहर निकलो चिल्ला रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *