बीजिंग, 07 जनवरी (हि.स.)। चीन के चोंगकिंग शहर में शुक्रवार को विस्फोट के बाद इमारत गिरने से 20 लोग वहां पर फंस गए। यह विस्फोट दोपहर 12:10 बजे हुआ। आशंका है कि कैंटीन में गैस रिसाव होने के कारण विस्फोट हुआ।
प्रशासन ने 260 राहतकर्मियों और 50 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राहतकर्मी मलबे पर चढ़े हुए हैं। फुटेज में दक्षिण-पश्चिमी मेगासिटी के बाहरी इलाके वूलोंग जिले में ढही हुई इमारत से धुआं और धूल को उड़ते हुए दिखाया गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह विस्फोट बहुत ही डरावना था। हमारी खिड़कियां टूटकर बिखर गई हैं। विस्फोट के बाद मलबे से नौ लोगों को बचा लिया गया है।