नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। साल 2022 के पहले तीन कारोबारी के दिन के दौरान लगातार शानदार मजबूती का प्रदर्शन करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज चौथे कारोबारी दिन पहली बार जोरदार गिरावट का रुख नजर आ रहा है। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 870.98 अंक तक का और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 253.30 अंक तक का गोता लगा चुका है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 491.40 अंक की गिरावट के साथ 59,731.75 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही शुरुआती 5 मिनट में ही सेंसेक्स गिरकर 59,615.39 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इसके बाद हुई लिवाली से अगले 5 मिनट में ही सेंसेक्स ने दोबारा 59,738.76 अंक का स्तर हासिल कर लिया। जिसके बाद उम्मीद बनी कि शुरुआती गिरावट के बावजूद आज एक बार फिर शेयर बाजार मजबूती की ओर बढ़ सकता है। लेकिन सेंसेक्स में कुछ और सुधार होता, उसके पहले ही बाजार में एक बार फिर बिकवाल हावी हो गए और जोरदार बिकवाली शुरू कर दी। जिसके कारण शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 870.80 अंक गिरकर 59,352.17 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इस स्तर पर खरीदारों ने एक बार फिर बाजार को संभालने की कोशिश की और लगातार लिवाली करके अगले 10 मिनट में ही सेंसेक्स को 59,530.83 अंदर तक पहुंचा दिया, लेकिन इसके बाद बाजार में लिवाली और बिकवाली दोनों समान स्तर पर होने लगी, जिसके कारण कभी लिवाली का जोर बढ़ते हुए नजर आता तो कभी बिकवाली का जोर बढ़ जाता। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 716.03 अंक की गिरावट के साथ 59,507.12 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 156.75 अंक की कमजोरी के साथ 17,768.50 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी गिरकर 17,748.35 अंक तक गिरा। इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से उछलकर 17,782.25 अंक के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद शुरू हुई तेज बिकवाली ने निफ्टी को भी जोरदार गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी 253.30 अंक की गिरावट के साथ 17,671.95 अंक के स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि इस स्तर पर बाजार में एक बार फिर खरीदारी का रुख बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण निफ्टी की स्थिति भी कुछ सुधरती हुई दिखी। इसके बावजूद इस सूचकांक में गिरावट का रुख लगातार बना रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 201.95 अंक की गिरावट के साथ 17,723.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार की कमजोर शुरुआत देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स प्री ओपनिंग सेशन में 492 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 156 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,768 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 367.22 अंक की मजबूती के साथ 60,223 15 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 120 अंकों की छलांग के साथ 17,925.25 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया था।