असमः 24 घंटे में कोरोना के 475 नये मरीज, तीन संक्रमितों की मौत

54 मरीज हुए स्वस्थ

गुवाहाटी, 05 दिसम्बर (हि.स.)। असम में भी देश के विभिन्न हिस्सों की तरह कोरोना के नये मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि होती दिखने लगी है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई विशेष दिशा-निर्देश जारी नहीं किये गये हैं। माना जा रहा है कि स्थिति नहीं बदली तो कड़े प्रतिबंद्ध लागू हो सकते हैं। राज्य में सबसे अधिक मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिले में सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 475 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 190, कामरूप (ग्रामीण) में 80, जोरहाट में 28 और नगांव में 21 नये मरीज सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 21 हजार 897 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 12 हजार 792 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 154 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत दर्ज हुई है।

इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 1588 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 170 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में तीन मरीजों की मौत हुई है। डिब्रूगढ़ जिला में एक, ग्वालपारा जिला में एक और जोरहाट जिला में एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 67 लाख 40 हजार 616 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 36,781 लोगों की जांच की गयी। राज्य में जिस रफ्तार से नये कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उसको देखते हुए यह माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *