नई दिल्ली, 3 जनवरी (हि.स.)। साल के पहले कारोबारी दिन ही भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ आज के कारोबार की फ्लैट शुरुआत की थी, लेकिन पहले 1 घंटे के कारोबार में ही चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने जोरदार उछाल ले ली।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 56.27 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 58,310.09 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही बाजार में तेज उठा पटक का नजारा हुआ। इस दस मिनट में ही सेंसेक्स पहले तेज खरीदारी के समर्थन से 58,610.47 अंक तक उछला। इसके बाद बिकवाली के दबाव में 58,519.70 अंक तक लुढ़क भी गया।
लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी ने सेंसेक्स में तेजी के पर लगा दिए। लगातार हो रही चौतरफा खरीदारी के बल पर 10 बजे के थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 520.17 अंक की उछाल के साथ 58,773.99 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स में हल्की गिरावट भी आई। जिसके कारण ये सूचकांक शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे 500.78 अंक की मजबूती के साथ 58,754.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 33.10 अंक की मामूली तेजी के साथ 17,387.15 अंक के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट में ही खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछलकर 19,473.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई बिकवाली ने अगले 5 मिनट में ही निफ्टी को गिराकर 17,383.30 अंक तक पहुंचा दिया। हालांकि शुरुआती 10 मिनट के बाद हुई चौतरफा खरीदारी ने निफ्टी को भी मजबूती दी। इस खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10:00 बजे निफ्टी 156.80 अंक की मजबूती के साथ 17,511.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर हुई मामूली बिकवाली के कारण शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 144.50 अंक की मजबूती के साथ 17,498.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी बाजार ने फ्लैट शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 7.10 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 58,290.92 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 29.50 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,324.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 459 अंक की मजबूती के साथ 5825.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने भी बढ़त हासिल करते 17,354.05 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया था।