असमः कोरोना के 101 नये मरीज, दो की मौत

कोरोना के 111 मरीज हुए स्वस्थ

गुवाहाटी, 31 दिसम्बर (हि.स.)। असम में वर्ष के अंतिम दिन भी कोरोना संक्रमण के सौ से अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि, जहां देश के अन्य हिस्सों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है, वहीं असम में स्थिति अभी भी थोड़ी बेहतर है। आगामी 03 जनवरी से राज्य में स्कूलों में पढ़ने वाले 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की गयी है। राज्य में सबसे अधिक मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिले में सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 101 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 24, धुबरी में 13, डिब्रूगढ़ में 10 और कछार में 06 नये मरीज सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 20 हजार 573 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 12 हजार 282 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 111 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत दर्ज हुई है।

इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 780 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 164 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दो मरीज की मौत हुई है जिसमें डिब्रूगढ़ में एक और जोरहाट जिला में एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 66 लाख तीन हजार 91 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 26,543 लोगों की जांच की गयी। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *