कोरोना के 112 मरीज हुए स्वस्थ
गुवाहाटी, 30 दिसम्बर (हि.स.)। असम में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। राज्य में वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जबकि, असम में भी रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है। राज्य में संक्रमण के नये वेरिएंट का अभी भी कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, पड़ोसी राज्य मणिपुर में नये वेरिएंट का एक मामला सामने आया है। राज्य का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। राज्य में सबसे अधिक मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिले में सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 115 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 53, जोरहाट में 15, कछार में 07 और बरपेटा में 06 नये मरीज सामने आए हैं।
राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 20 हजार 472 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 12 हजार 171 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 112 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत दर्ज हुई है।
इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 792 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 162 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दो मरीज की मौत हुई है। जिसमें कामरूप (मेट्रो) में एक और शिवसागर जिला में एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य में कुल दो करोड़ 65 लाख 76 हजार 456 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 27,888 लोगों की जांच की गयी। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है।