गुवाहाटी, 29 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस द्वारा डॉक्टरों के साथ की गयी ज्यादती के विरोध में असम में भी प्रदर्शन किया गया। प्रदेश के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज अपने कार्यों का बहिष्कार करने का ऐलान किया और विरोध प्रदर्शन किया।
गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना था कि शांतिपूर्ण विरोध के बाद दिल्ली में डॉक्टरों के साथ दिल्ली पुलिस ने ज्यादती की। इसके विरोध में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में विरोध प्रदर्शन किया गया।
जीएमसीएच के रेजिडेंट डॉक्टरों ने बुधवार की सुबह 08 से दोपहर 03 बजे तक हड़ताल करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
जीएमसीएच के डॉक्टरों ने कहा कि नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के कारण विरोध रैली निकालने के बाद सुप्रीम कोर्ट जाते समय दिल्ली पुलिस ने डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया था।
गौरतलब है कि सफदरजंग अस्पताल सहित कई बड़े सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टरों ने मांगें पूरी होने तक अपना आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया था।