शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त, सेंसेक्स 450 अंक से अधिक उछला

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढ़त की स्थिति बनी हुई है। मजबूत ग्लोबल संकेत होने के बावजूद बाजार में लगातार खरीदारी और बिकवाली चल रही है। हालांकि इस खरीद-बिक्री में शुरू से ही खरीदारों का जोर बना हुआ है। इसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक लगातार मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स मंगलवार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट के कारण 330.97 अंक की मजबूती के साथ 57 हजार,751.21 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच रस्साकशी शुरू हो गई। कभी लिवाल बाजार पर हावी होते नजर आते, तो कभी बिकवाली का दौर तेज हो जाता। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही एक बार बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण सेंसेक्स गिरकर 57 हजार,688.83 अंक तक पहुंच गया। उसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से अगले कुछ मिनट बाद ही सेंसेक्स 450 अंक से अधिक की छलांग लगाकर 57 हजार,876.84 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स नीचे की ओर फिसलता हुआ नजर आने लगा। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 359.33 अंक की मजबूती के साथ 57 हजार,779.57 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण 91.35 अंक की मजबूती के साथ 17हजार,177.60 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में शुरू से ही जारी खरीदारी और बिकवाली के कारण शुरुआती 15 मिनट में ही निफ्टी फिसल कर 17 हजार,163.65 अंक के स्तर तक पहुंच गया। खरीदारी का जोर बढ़ने पर निफ्टी ने भी ऊंची छलांग लगाई और करीब 114 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,220.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर तक पहुंचने के बाद एक बार फिर बाजार पर बिकवाल हावी होते हुए नजर आए, जिसके कारण निफ्टी भी फिसल कर नीचे आने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे निफ्टी 105.50 अंक की मजबूती के साथ 17 हजार,191.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स 333 अंक की मजबूती और 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57 हजार,753.24 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वही प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी भी 0.20 प्रतिशत की छलांग और 34.70 अंक की उछाल के साथ 17 हजार,121 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 295.93 अंक की मजबूती के साथ 57 हजार,420.24 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 82.50 अंक की बढ़त के साथ 17 हजार,086.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *