काबुल, 27 दिसंबर (हि.स.)। अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं के अकेले यात्रा करने पर रोक लगा दी है। महिलाओं को लंबी दूरी पर जाने के लिए अपने करीबी पुरुष रिश्तेदार को साथ लेकर यात्रा करनी होगी।
मिनिस्ट्री फॉर द प्रोपेगेशन ऑफ वर्चु एंड प्रीवेंशन ऑफ वाइस ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि वाहन मालिक अपने वाहनों में उन्हीं महिलाओं को यात्रा करने की अनुमति दें, जिन्होंने हिजाब पहना हो। इसके साथ ही मंत्रालय ने महिला टीवी पत्रकारों को न्यूज प्रस्तुत करते समय हिजाब पहनने का आदेश दिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी तालिबान सरकार ऐसे कई आदेश जारी कर चुकी है जिनमें महिला अधिकारों की कटौती की गई है। बड़ी संख्या में महिलाओं को सरकारी नौकरी करने से रोका जा चुका है।