नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की है। हालांकि शुरुआती एक घंटे के कारोबार में शेयर बाजार खरीदारी के बल पर काफी हद तक रिकवरी में सफल रहा है। हालांकि, अभी भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 175.98 अंक की कमजोरी के साथ 56 हजार,948.33 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के तुरंत बाद ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक 581.23 अंक लुढ़क कर 56 हजार,543.08 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार में लिवाली शुरू कर सेंसेक्स को सपोर्ट देना शुरू किया, जिसके कारण सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स रिकवर करके 57 हजार,074.27 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली शुरू हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में गिरावट का रुख बनता नजर आया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 136.55 अंक की कमजोरी के साथ 56 हजार,987.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 66 अंक की गिरावट के साथ 16 हजार,937.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी 170.55 अंक का गोता लगाकर 16 हजार,833.20 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी ने निफ्टी को भी काफी सपोर्ट किया। इस खरीदारी के बल पर सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी अपनी स्थिति को सुधारते हुए 16 हजार,994.35 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद हुई बिकवाली ने निफ्टी को एक बार फिर नीचे गिरने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके कारण शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे ये सूचकांक 45.15 अंक की नरमी के साथ 16 हजार,958.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 553.36 अंक की टूटकर 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56 हजार,570.95 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.91 प्रतिशत की कमजोरी और 154 अंक की गिरावट के साथ 16 हजार,849.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 190.97 अंक की गिरावट के साथ 57 हजार , 124.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 68.85 अंक फिसल कर 17 हजार,003.75 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।