नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी में कोरोना महामारी के नये वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के 63 नये मामले सामने आये। यहां ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 142 तक पहुंच गई है।
इन मरीजों में से अभी तक 23 लोग ही ठीक होकर अपने घरों को लौट पाये हैं। बाकी मरीजों का इलाज जारी है। वहीं बीते चार दिनों से किसी ओमिक्रोन संक्रमित मरीज को छुट्टी नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 290 मामले सामने आये, जिनमें से एक मरीज की मौत की खबर आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों कहा था कि दिल्ली सरकार कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन से निपटने के लिए तैयार है। दिल्ली सरकार के पास ऑक्सीजन और दवाओं की पूरी व्यवस्था है। उन्होंने दिल्ली की जनता से अनुरोध किया है कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।