बॉलीवुड सितारों ने खास अंदाज में दी सलमान खान को जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया के जरिये जन्मदिन की बधाई दे रही हैं।

लिस्ट में पहला नाम है सलमान की खास दोस्त कैटरीना कैफ का। कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मोटरसाइकिल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कटरीना कैफ ने लिखा है-‘सलमान खान आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। भगवान करें कि लोगों का प्यार हमेशा आपके साथ बना रहे।’

अभिनेता अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘हैप्पी बर्थडे सलमान खान। आपके लिए हमेशा प्यार और खुशी की कामना करता हूँ ।’

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-‘फिल्म इंडस्ट्री की धड़कन सलमान खान को जन्मदिन की बधाई। आने वाले साल आपके लिए दबंग हों।’

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने सलमान को बथर्डे विश करते हुए लिखा, मिस्टर हॉटनेस को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। फिट रहें और अपना अधिक ख्याल रखें।’

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सलमान को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, अतीत में आपने जो आनंद दिया है, वह इस दिन आपके पास लौटकर वापस आए। जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं सलमान खान। ‘

साउथ अभिनेता चिरंजीवी ने भी इस खास मौके पर भाईजान को बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मेरे प्यारे सल्लू भाई !! अच्छे इंसान हमेशा दूसरों का भला करने की सोचते हैं। ईश्वर आप जैसी अच्छी आत्मा को जीवन में हमेशा खुश, स्वस्थ और समृद्ध रखें। सुनहरे दिल वाले फोरएवर युवा सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई!

इन सब के अलावा अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, रश्मि देसाई, हितेन तेजवानी समेत मनोरंजन जगत की तमाम छोटी -बड़ी हस्तियां सलमान खान को इस खास दिन पर जन्मदिन की बधाई दे रही हैं।