नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। देश में कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 415 हो गए हैं। इनमें से 115 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश के 17 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं।
शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के अब तक 108 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में यह संख्या तेजी से बढ़ कर 79 हो गई है। तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, राजस्थान में 22, केरल में 37, गुजरात में 43, हरियाणा, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में 4-4, जम्मू व कश्मीर और पश्चिम बंगाल में 3-3, उत्तर प्रदेश में 2-2, चंडीगढ़, लद्दाख, उत्तराखंड में एक-एक ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए गए हैं।