Assam corona: असमः कोरोना के 93 नये मरीज, दो की मौत

कोरोना के 134 मरीज हुए स्वस्थ

गुवाहाटी, 25 दिसम्बर (हि.स.)। असम में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से सौ से कम आए हैं। ऐसे में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है। वहीं, कोरोना के नये वेरिएंट ने फिर से डराना शुरू कर दिया है। जिसके चलते राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिले में सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 93 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 47, डिब्रूगढ़ में 08, कछार में 06 और बरपेटा में 04 नये मरीज सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 20 हजार 025 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 11 हजार 664 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 134 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत दर्ज हुई है।

इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 859 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 155 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कामरूप (मेट्रो) जिला में कोरोना से दो मरीज की मौत हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 64 लाख 60 हजार 17 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 28,111 लोगों की जांच की गयी। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *