नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में इस वर्ष ऐसे कई अपराध हुए, जिन्होंने दिल्ली की जनता को परेशान तो किया ही, दिल्ली पुलिस के समक्ष भी कई चुनौतियों सामने आई। खासतौर से किसानों की ट्रैक्टर परेड और रोहिणी कोर्ट में बम ब्लास्ट के मामले ने पुलिस की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया। रोहिणी कोर्ट में हुए ब्लास्ट मामले को किसी तरह पुलिस ने सुलझाया है। इस मामले में पुलिस ने डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया है। कुछ ऐसे ही खबरों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने दिल्ली की जनता के साथ पुलिस को भी परेशान किया।
किसान ट्रैक्टर रैली
जनवरी 2021 में गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसानों की ट्रैक्टर रैली ने पुलिस की कमर तोड़ दी। किसान तय रूट को छोड़कर लाल किले की तरफ बढ़ गए। दिल्ली पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम रही। लाल किला पहुंचते ही किसानों की पुलिस ने भिड़ंत हो गई। गुस्साए किसानों ने कई पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा। उक्त घटना में कई जगह पुलिसकर्मियों ने किसानों को घेरकर लाठियां बरसाईं। इसी दौरान कुछ उपद्रवी निशान साहिब का झंडा लेकर लाल किले पर चढ़ गए।
लाल किले पर एक निहंग के तलवार चलाने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ। इस उपद्रव में कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद सरकार ने किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने का आश्वासन दिया है।
ट्विटर टूलकिट ने किया परेशान
फरवरी 2021 में दिल्ली पुलिस को पता चला कि 26 जनवरी हिंसा के लिए एक टूलकिट तैयार किया गया था। इसे लेकर साइबर सेल ने देशद्रोह का मामला दर्ज करके कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया। वहीं टूलकिट मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि इसी के ईर्द-गिर्द देश की सियासत कई दिनों तक घूमती रही। पुलिस ने दावा किया कि आरोपितों ने 26 जनवरी हिंसा के लिए लोगों को भड़काया था। इस मामले में सभी आरोपितों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की साइबर सेल देशद्रोह के इस मामले की जांच कर रही है।
कुलदीप फज्जा मुठभेड़ में ढ़ेर
25 मार्च 2021 को दिल्ली के जितेंद्र गोगी गैंग का कुख्यात बदमाश कुलदीप फज्जा जीटीबी अस्पताल से फरार हो गया। फज्जा के फरार होने पर पुलिस के समक्ष कई सवाल खड़े हुए। पुलिस ने उसे खोजने में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इसी बीच पुलिस ने आशंका जताई कि कुलदीप फज्जा अगर ज्यादा समय तक फरार रहा तो दिल्ली में गैंगवार करा सकता है। आखिरकार महज तीन दिन 28 मार्च को दिल्ली पुलिस ने फज्जा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
सागर धनखड़ हत्याकांड
पांच मई 2021 को छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपिक विजेता सुशील पहलवान ने अपने एक साथी पहलवान सागर धनखड़ की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। इस मामले में सुशील पहलवान सहित दर्जन भर आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुलाई महीने में इस हत्याकांड को लेकर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया। सागर हत्याकांड का मुख्य आरोपित ओलंपियन सुशील पहलवान जेल में बंद है। केस अभी कोर्ट में विचाराधीन है।
कुख्यात काला जठेड़ी गिरफ्तार
31 जुलाई 2021 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात काला जठेड़ी और उसकी प्रेमिका ‘रिवॉल्वर रानी’ को गिरफ्तार किया। दो दर्जन से ज्यादा हत्याओं का आरोपित और आठ लाख का इनामी कुख्यात काला जठेड़ी दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।
सुकेश चंद्रशेखर गिरफ्तार
देश की कड़ी सुरक्षा जेल में से एक तिहाड़ जेल में कैद शातिर सुकेश चन्द्रशेखर ने 200 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम देकर सबको चौका दिया। जेल में बैठकर उसने कारोबारी की पत्नी से यह रकम ठगी। इसका खुलासा होने पर सुकेश के साथ उसकी पत्नी और पांच जेल अधिकारियों को भी आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ और नोरा फतेही से भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर चुका है। पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से रिश्वत के तौर पर जेल अधिकारियों को 20 करोड़ दिए गए थे।
एनसी नेता वजीर हत्याकांड
जम्मू के नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की पश्चिमी जिले के मोती नगर इलाके में दो सितंबर 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के छह दिन बाद उनका शव बरामद किया गया। हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा ने इस हत्याकांड को लेकर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
गैंगस्टर गोगी हत्याकांड
24 सितंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था पर उस समय बड़ा सवाल खड़ा हो गया, जब कोर्ट में जज के समक्ष गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस ने दोनों हमलावरों को मौके पर ही ढेर कर दिया, लेकिन साजिश के तार जोड़ने में पुलिस के पसीने छुट गए। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड की पूरी साजिश मंडोली जेल में जितेंद्र गोगी के दुश्मन सुनील मान उर्फ टिल्लू ने रची थी। इस मामले में कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या
अक्टूबर 2021 में दिल्ली के रंजीत नगर में एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी बर्बर हत्या की वारदात ने इलाके को झकझोरकर रख दिया। इस वारदात से गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव करके पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस के लिए इस वारदात के आरोपित को तलाशना आसान नहीं था, लेकिन 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हो सकी।
रोहिणी कोर्ट में बम धमाका
नौ दिसंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट ने दिल्ली पुलिस को हिलाकर रख दिया। गोगी हत्याकांड के बाद रोहिणी कोर्ट में जिला पुलिस की जगह सुरक्षा यूनिट के जवानों को तैनात किया गया था। इसके बावजूद कोर्ट के अंदर न केवल बम पहुंचाया गया, बल्कि कोर्ट के भीतर ब्लास्ट भी किया गया। इस मामले में पुलिस ने डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपित ने अपने पड़ोसी वकील को पेशी के दौरान मारने के लिए बम ब्लास्ट किया था।