गुवाहाटी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। असम में दो दिन बाद फिर एक बार 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज हुई है। बावजूद इसके राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूर्व की तुलना में काफी बेहतर है। सबसे अधिक मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिले में सामने आ रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 114 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 64, पश्चिम कार्बी आंगलोंग में 06, डिब्रूगढ़ में 05 और गोलाघाट में 05 नये मरीज सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 19 हजार 700 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 11 हजार 268 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 133 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.64 प्रतिशत दर्ज हुई है।
इसके अलावा राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 935 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 150 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान नगांव जिला में एक मरीज की मौत हुई।
राज्य में कुल दो करोड़ 63 लाख 62 हजार 749 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 30,473 लोगों की जांच की गई। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है।