मनीला, 21 दिसंबर (हि.स.)। फिलीपींस में शक्तिशाली तूफान राय से मरने वालों की संख्या बढ़कर 375 हो गई है। साथ ही 50 से अधिक लोग लापता हैं।
नेशनल पुलिस के अनुसार तूफान से अबतक कम से कम 375 लोगों की मौत हुई है, 56 लोग लापता हैं और 500 से अधिक घायल हैं। तूफान से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है।
संचार व्यवस्था ठप होने और बिजली गुल होने के कारण कई कस्बे और गांवों का संपर्क कट गया है। व्यापक स्तर पर सफाई और मरम्मत कार्य किया जा रहा है।
नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के अध्यक्ष डेलफिन लोरेंजाना ने बताया कि अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। तूफान प्रभावित इलाकों में बिजली, पानी और खाने की कमी हो गई है। सशस्त्र बलों को सभी उपलब्ध संसाधनों जैसे जहाजों, नावों, विमानों और ट्रकों को प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जाने और जरूरत पड़ने पर सैनिकों की तैनाती के निर्देश दिये गए हैं।