Covid19: असम में कोरोना के 94 नए मरीज, दो की मौत

-119 मरीज हुए स्वस्थ

गुवाहाटी, 21 दिसम्बर (हि.स.)। असम में लंबे समय बाद पिछले दो दिनों से प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से कम दर्ज हो रही है। सबसे अधिक मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिले में सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है। अब तक राज्य नए वेरिएंट से मुक्त है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 94 नए मरीज सामने आए हैं। यह जानकारी मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई है।

बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 53,बरपेटा में चार, कछार में तीन और डिब्रूगढ़ में तीन मरीज सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 19 हजार 586 पहुंच गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 11 हजार 135 है। पिछले 24 घंटे में 119 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.64 प्रतिशत है।

राज्य के अस्पतालों में अभी 955 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक छह हजार 149 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में कछार में एक और कामरूप (मेट्रो) में एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 63 लाख 32 हजार 276 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 34,609 लोगों की जांच की गई। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर सरकार जोर दे रही है। लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *