Share Market: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 1140 अंक लुढ़का

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन सोमवार को गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,140.35 अंक यानी 2.00 फीसदी लुढ़कर 55,871.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस वजह से मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये घटकर 254 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 338.50 अंक यानी 1.99 फीसदी गिरकर 16,646.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 494 अंक टूटकर 56,517 पर खुला था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल पावरग्रिड और विप्रो में बढ़त है, जबकि इसके 28 शेयरों में भारी गिरावट है। शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है। वहीं, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, टेक महिंद्रा जैसे शेयर 2-2 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।



इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर गिरावट में है। इसके केवल 2 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इसके शेयरों में शामिल प्रमुख टाटा मोटर्स का शेयर 4 फीसदी, जेएसडब्ल्यू 4 फीसदी, टाटा स्टील 3.50 फीसदी, एसबीआई 3.32 फीसदी और इंडसइंड बैंक 3 फीसदी टूटे हैं। हालांकि, सिप्ला और विप्रो के शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 889 अंक टूटकर 57,011 पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *