नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। लेकिन, अब इसमें गिरावट देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 372.40 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 57,732.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 112.65 अंक यानी 0.65 फीसदी फिसलकर 17,212.25 पर आ गया है।
कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में टेक महिंद्रा को सबसे ज्यादा लगभग एक फीसदी से अधिक का नुकसान हुआ। इसके अलावा इंफोसिस, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। दूसरी तरफ एनटीपीसी, कोटक बैंक, पावर ग्रिड, एमएंडएम और एक्सिस बैंक के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान लाभ में थे।
उल्लेखनीय है कि कल शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई थी, जो कारोबार के अंत तक लाल निशान पर कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में बीएसई का सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 58,117.09 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 43.35 अंक या 0.25 फीसदी फिसलकर 17,324.90 के स्तर पर बंद हुआ था।
2021-12-15