White House: भारतीय अमेरिकी राघवन की व्हाइट हाउस में पदोन्नति

वॉशिंगटन, 11 दिसंबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को भारतीय अमेरिकी गौतम राघवन की पदोन्नति करते हुए उन्हें व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय का प्रमुख बनाया है।


जो बाइडन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की भी खुशी है कि गौतम राघवन, जिन्होंने पहले दिन से कैथी के साथ मिलकर काम किया है, पीपीओ (ऑफिस ऑफ प्रेजीडेंट पर्सनल) के नए निदेशक बनेंगे। इस बदलाव से हम एक दक्ष, प्रभावी, भरोसेमंद और विविध संघीय कार्यबल का निर्माण करने में सक्षम होंगे।


राघव का जन्म भारत में हुआ लेकिन उनका पालन पोषण सिएटल में हुआ। इन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। साल 2011-2014 तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के एलजीबीटीक्यू (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर समुदाय) के साथ-साथ एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीपसमूह समुदाय के संपर्क के रूप में कार्य किया। गौतम राघवन समलैंगिक हैं।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *