Pfizer Vaccine: स्विट्जरलैंड में बच्चों को लगेगी फाइजर की वैक्सीन

ज्यूरिख, 11 दिसंबर (हि.स.)। स्विटजरलैंड की मेडिकल एजेंसी ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी है।

एजेंसी स्विजमेडिक ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि आवेदन के साथ जमा किए गए डेटा की सावधानीपूर्वक जांच की गई है। क्लीनिकल टेस्ट से पता लगा है कि यह वैक्सीन 5 से 11 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित है।


एजेंसी ने कहा कि 1,500 से अधिक प्रतिभागियों के अध्ययन से पता चला है कि यह वैक्सीन 5-11 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना के खिलाफ पूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है।

एजेंसी ने कहा है कि साइड इफैक्ट्स में इंजेक्शन वाली जगह पर दर्द होना, थकान, कभी-कभी सिर दर्द और बुखार के साथ कुछ अंगों में दर्द होना शामिल है। ताजा आकड़ों के अनुसार देश के 66 प्रतिशत नागरिक पूरी तरह वैक्सीनेटिड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *