नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार ने गुरुवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, अच्छी शुरुआत के बावजूद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 124.39 अंक यानी 0.21 फीसदी लुढ़कर 58,525.29 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.25 अंक यानी 0.02 गिरकर 17,466.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स सुबह 182 अंक ऊपर 58,831 के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान 58,889 का ऊपरी स्तर और 58,711 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 14 गिरावट में हैं। सेंसेक्स के बढ़त वाले शेयरों में लार्सन एंड टूब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस हैं, जबकि गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति शामिल हैं।
वहीं, निफ्टी ने कारोबार के दौरान 17,542 का ऊपरी स्तर और 17,464 का निचला स्तर बनाया। इसके 50 शेयरों में से 23 बढ़त के साथ और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्ट के बढ़त वाले प्रमुख स्टॉक में भारत पेट्रोलियम, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और ब्रिटानिया हैं, जबकि गिरने वाले शेयरों में मारुति, हिंडालको, टाटा स्टील और अन्य हैं।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की पॉलिसी दरों में कोई बदलाव नहीं होने से कल शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई का सेंसेक्स 1016 अंक की तेजी के साथ 58,649 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार करते हुए 293.05 अंक की तेजी के साथ 17,469.75 के स्तर पर बंद हुआ था।