आ रहे हैं। नये वेरिएंट ओमीक्रोन के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम राज्य सरकार की ओर से उठाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 134 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 77, जोरहाट में 07, कामरूप (ग्रामीण) में 06 और लखीमपुर में 05 नये मरीज सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 18 हजार 42 पहुंच गयी है जबकि, स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख नौ हजार 374 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 158 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी एक हजार 194 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक छह हजार 127 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत दर्ज हुआ है।
राज्य में कुल दो करोड़ 59 लाख 78 हजार 701 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 32,418 लोगों की जांच की गयी। राज्य में जांच और वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है। साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया जा रहा है।