ब्रिस्बेन, 9 दिसंबर (हि.स.)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड की तारीफ करते हुए कहा कि उनका यह शतक वह लंबे समय तक याद रखेंगे।
ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर ने क्रमश: नाबाद 112 और 94 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां गाबा, ब्रिस्बेन में चल रहे पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ 196 की बढ़त बना ली।
वॉन ने ट्वीट किया, “ट्रेविस हेड की यह एक बहुत ही खास पारी है। यह एशेज शतक हम लंबे समय तक याद रखेंगे।”
बता दें कि ट्रेविस हेड (नाबाद 112) के बेहतरीन नाबाद शतक और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (94) के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट 343 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 196 रनों की हो गई है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे।