नई दिल्ली, 07 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ पर सशस्त्र बलों के अनुकरणीय योगदान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी लगन और साहस काबिले तारीफ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर, मैं एक बार फिर हमारे सशस्त्र बलों के अनुकरणीय योगदान को स्वीकार करना चाहता हूं। उनकी लगन और साहस काबिले तारीफ है। मैं आप सभी से हमारे बलों के कल्याण में योगदान करने का भी आग्रह करूंगा।”