भुवनेश्वर, 07 दिसंबर (हि.स.) । पद्मश्री नंद सर नहीं रहे । उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में आज अंतिम सांस ली। वह 104 साल के थे । उनके पोते खगेश्वर पृष्टि ने यह जानकारी दी ।
कोरोना से पीड़ित होने के बाद उन्हें पहले पिछले 30 नवंबर को जाजपुर रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिक आयु व अन्य जटिलता के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा था । आज दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली ।
उल्लेखनीय है कि गत 9 नवंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था। इस दौरान राष्ट्रपति काे आशीर्वाद देते हुए मुद्रा वाली उनकी फोटो काफी चर्चित रही थी ।