नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के नेतृत्व में संपूर्ण राष्ट्र ने सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनके 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दी।
संसद भवन परिसर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर सर्वप्रथम राष्ट्रपति कोविंद ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके अलावा पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत्तशासी संगठन अम्बेडकर प्रतिष्ठान ने किया था।