नई दिल्ली, 06 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी के पूर्ण टीकाकरण पर बधाई देते हुए कहा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए इस गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के ट्वीट के जवाब में कहा, “भारत के टीकाकरण अभियान ने एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर लिया है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए इस गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने लिखा, “और हां, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी कोविड-19 संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।”
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की 127.61 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने के बीच रविवार को कहा था कि देश में 50 प्रतिशत से अधिक पात्र वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को ताजा आंकड़ों के हिसाब से राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 127.93 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।